जींद : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को बताया थाप्पी मार

 


जींद, 7 मई (हि.स.)। मंगलवार दोपहर बाद शहर के 40 फूटा रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पहुंचे। रणबीर गंगवा ने कांग्रेस, इनेलो पर जमकर निशाना साधा। गंगवा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश तो थाप्पीमार के नाम से मशहूर है। वह किसी अफसर को फोन करते थे। यह कहकर वह कर देंगे लेकिन टेलीफोन की तार निकली होती थी। इसलिए उसके बाद वहां की जनता ने उनको जिताया नहीं इस बार वो बुरे तरीके से हारेंगे।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश, प्रदेश में नरेंद्र मोदी की लहर है। रणजीत चौटाला उचाना से भारी मतों से जीतेंगेे। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। पूरे देश के आदमी आज नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। पिछली बार जो सांसद थे उनका अपना कोई वोट बैंक नहीं था। वह नरेंद्र मोदी के नाम से जीते थे। चौ. देवीलाल ने गरीबों का साथ दिया कल्याणकारी नीति बनाई। जिन नीतीयों पर देवीलाल चले थे उन नीतियों पर रणजीत चौटाला चले लेकिन जेजेपी वाले उनकी नीतियों पर नहीं चले।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव