हिसार : विहिप ने 151 फुट के तिरंगे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल व धर्म प्रसार विभाग की ओर से 151 फुट के तिरंगे के साथ अखंड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का आयोजन प्रवीन गुप्ता व श्याम सोनी बगला के नेतृत्व में किया गया। यह तिरंगा यात्रा बुधवार को अग्रसेन भवन से आरंभ हुई और शहीद उधम सिंह मार्केट, पारिजात चौक, नागोरी गेट, राजगुरु मार्केट, आर्य बाजार, गांधी चौक, खजांचियान बाजार, गुलाब सिंह व सिटी थाना के सामने से होते हुए ऑटो मार्केट के पास स्थित जिंदल पार्क में पहुंच कर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं, बच्चों व महिलाओं ने भागीदारी की। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर राजदास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक अमर कैमरी ने कहा कि आजादी के समय देश का विभाजन कर भारत की बाजू काट दी गई। धर्म प्रसार विभाग प्रमुख संजीव चौहान ने कहा कि विहिप सहित सभी संगठनों का एक ही सपना है अखंड भारत का निर्माण।इस अवसर पर डा. पवन व धर्म प्रसार के जिला प्रमुख जितेंद्र सोनी, मदन कैमरी, रमाशंकर, प्रवीन लालपुरा, प्रेम जी सिवानी अश्वनी, मोहित मंजीत सातरोड़, विपुल, कर्नल सिंह, भारत, रोहित, प्रेम सिवानी, साहिल, राजीव व राजेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा