कैथल में रविवार से शुरू होगी तिरंगा यात्रा
Aug 10, 2024, 15:42 IST
कैथल, 10 अगस्त (हि.स.)। जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि 11 अगस्त से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत 11 अगस्त को महिला एवं बाल विकास व पंचायत विभाग द्वारा, 12 अगस्त को शिक्षा विभाग व तकनीकी शिक्षा द्वारा, 13 अगस्त को खेल विभाग द्वारा व 14 अगस्त को पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि चार दिनों में आयोजित होने वाली हर घर तिरंगा यात्रा जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी जिला वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करें।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा