हिसार : समस्याओं का समयबद्ध समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : रणबीर गंगवा

 


हिसार, 21 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के लोक

निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को अपने हिसार

स्थित आवास पर जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान भारी

संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को मंत्री के समक्ष

रखा। कैबिनेट मंत्री ने सभी की शिकायतों को सुना और उनके त्वरित व प्रभावी समाधान के

लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जनसेवा ही हमारा

संकल्प है और जनता की प्रत्येक समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना हमारी सरकार

की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति

तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय

का मुख्य ध्येय प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और हर घर तक स्वच्छ पेयजल की

आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि जनसमस्याओं के निवारण में किसी भी स्तर

पर ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य

विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों

को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार

का समझौता न हो। सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और जल निकासी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों

पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने दी

जाएगी और लंबित परियोजनाओं को गति प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर