किसानों व आम जनता पर अत्याचार करने वाली भाजपा को सबक सिखाने का समय आया : जयप्रकाश

 


खेड़ी चौपटा में किसान संगठनों व क्षेत्रवासियों ने किया जयप्रकाश काा अभिनंदन व स्वागत

हिसार, 4 मई (हि.स.)। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने लगभग 10 वर्षों के शासनकाल में किसान वर्ग पर जो अत्याचार किए हैं, उनका बदला लेने का समय आ चुका है। किसानों को आतंकवादी व उपद्रवी बताने वालों को अब किसान व आम जनता सत्ता से बाहर करके ही दम लेंगे।

यह बात हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने शनिवार को नारनौंद क्षेत्र के खेड़ी चौपटा में किसान संगठनों व अन्य क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी जमीन व किसानी बचाने के लिए लंबा संघर्ष किया लेकिन केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों को अलग-अलग भाषाएं बोलकर बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब जब भाजपा व जजपा के लोग गांवों में जा रहे हैं तो किसान व आम जनता इनसे जवाब मांग रही है। इनके पास कोई जवाब नहींं है, इसलिए ये दुम दबाकर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा व जजपा नेताओं की उस समय की नीति सही थी तो गांवों से भागने की बजाय उन्हें सवालों के जवाब देने चाहिए। इस दौरान विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े नेताओं के अलावा क्षेत्र से आए भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव