जींद की मंडियाें में पिछले साल से कम आ रही कपास व धान

 


जींद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पीआर धान की खरीद निरंतर जारी है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उचाना में पीआर धान की खरीद की जा रही है। यहां पर दो मिलर्स खरीद कर रहे है। अब तक मंडी में आई करीब 30 हजार क्विंटल पीआर धान में से 25 हजार क्विंटल के आसपास की खरीद हो चुकी है। खरीद के बाद उठान प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर अजय कोथ ने मंगलवार काे बताया कि साफ, सुखी पीआर धान जो मापदंडों पर खरी उतर रही है, उसे आते ही खरीदा जा रहा है। किसानों, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नही आने दी जा रही है। 30 हजार क्विंटल के आसपास पीआर धान मंडी में आई है। 25 हजार क्विंटल के आसपास खरीद हो चुकी है।

पीआर धान की खरीद को लेकर निरंतर विधायक देवेंद्र चतुभुर्ज अत्री अधिकारियों से खरीद के साथ-साथ उठान की अपडेट ले रहे है। अत्री ने कहा कि किसान, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर सरकार खरीद रही है। मंडी में इन दिनों कपासए धान की आवक बीते साल से इन दिनों कम हो रही है। मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 34463 क्विंटल धान 1509 मंडी आ चुकी है। बीते साल इन दिनों 86316 क्विंटल आवक हुई थी। इस साल बीते साल की अपेक्षा 51853 क्विंटल आवक कम हुई है। कपास की आवक इन दिनों 8042 क्विंटल हुई है।

बीते साल इन दिनों 17223 क्विंटल हो चुकी थी। इस साल बीते साल की अपेक्षा 9181 क्विंटल कम आवक हुई है। धान 1509 के भाव इन दिनों 2500 से लेकर 3135 रुपये प्रति क्विंटल है तो बीते साल इन दिनों 2601 से लेकर 3665 रुपयये प्रति क्विंटल तक थे। कपास के भाव किसानों को इन दिनों 7305 से 7966 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं। बीते साल इन दिनों 6460 रुपये से लेकर 7295 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा