जींद: 4700 रुपये क्विंटल के पार पहुंचे 1121 किस्म के धान के भाव

 


जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। 1121 धान के भाव सप्ताह के पहले दिन ही 4700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे। निरंतर भाव में बढ़ोतरी हो रही है। बीते सप्ताह 4700 रुपए प्रति क्विंटल के पास भाव 1121 धान के थे। सप्ताह की शुरूआत के बाद भाव बढ़ रहे है।

किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों मे भाव बढ़ कर 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचेंगे। मार्केट कमेटी में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक अबतक 232898 क्विंटल धान 1121 मंडी आ चुकी है। इस बार बीते साल की अपेक्षा 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल भाव अधिक 1121 धान के हैं। किसान सुरजीत, धर्मबीर, जगबीर, राजेंद्र ने कहा कि इस बार 1121 धान के भाव निरंतर बढ़ रहे है। सीजन की शुरूआत ये ही भाव बढ़ रहे है। बीते साल से अधिक भाव सीजन की शुरूआत से ही किसानों को मिल रहे है। निरंतर भाव बढऩे से किसानों को उम्मीद पांच हजार रुपये तक भाव के होने की है। कई दिनों तक 4600 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास भाव रहने लगे थे जो अब बढऩे लगे है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि इस साल बीते साल की अपेक्षा भाव 1121 धान के किसानों को मिल रहे है।

टॉप तीन दिन के भाव

4700 रुपये प्रति क्विंटल

4715 रुपये प्रति क्विंटल

4741 रुपये प्रति क्विंटल

नोट :- ये भाव उच्च क्वालिटी की 1121 धान के है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव