जींद: फाइनेंस कंपनी कर्मी से 2.17 लाख रुपये से भरा बैग छीना

 


जींद, 5 मार्च (हि.स.)। गांव कोयल के निकट बाइक सवार तीन युवकों ने फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से मारपीट कर 2.17 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में दो मोबाइल फोन भी थे। गढ़ी थाना पुलिस ने कपनी फिल्ड ऑफिसर की शिकायत पर मंगलवार को अज्ञात तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।

गांव काजलहेड़ी फतेहबाद निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह महिलाओं को ग्रुप लोन देने वाली कंपनी कलायत ब्रांच में फिल्ड ऑफिसर के पद कार्यरत है। बीती शाम वह गांव धनौरी से किश्त राशि दो लाख 16 हजार 900 रुपये को बैग में डाल कर कलायत ब्रांच में जा रहा था। इसके इलावा बैग में दो मोबाइल फोन थे। जब वह गांव कोयल के निकट पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को लात मार दी। जिससे वह बाइक समेत गड्ढों में जा गिरा। जिसके बाद आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और पिट्ठू बैग छीन कर फरार हो गए।

बाइक से गिरने तथा मारपीट के कारण उसे चोटें भी आई। राहगीरों के सहयोग से उसे उसने घटना की सूचना पुलिस तथा कपनी के कर्मियों को दी। घटना की सूचना पाकर बाद मे पुलिस ने भी संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन उनका सुराग नही लगा। गढ़ी थाना के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंपनी फिल्ड ऑफिसर की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव