हिसार : सीबीएसई स्कूल नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए तीन खिलाड़ी चयनित

 


हिसार, 4 अक्टूबर (हि.स.)। केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूल नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली हरियाणा टीम में विद्युत नगर हिसार स्थित हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप नर्सरी के खिलाड़ी सिद्धार्थ, आरिफ व शौर्य प्रताप सिंह का चयन हुआ है। स्कूल नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से सेंधवा (मध्यप्रदेश) में आयोजित की जाएगी जो 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

नर्सरी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों को विद्युत नगर में स्थापित हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की बैडमिंटन नर्सरी में कोच सुरेंद्र कुमार (वरिष्ठ लेखाकार) व वीरेंद्र कुमार (वरिष्ठ लेखाकार) द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभाग द्वारा इन सभी खिलाड़ियों को खुराक राशि दी जाती है तथा निशुल्क जिम सुविधा, शटल भी उपलब्ध करवाई जाती है व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिजियोथेरेपिस्ट भी इनके प्रशिक्षण के लिए बुलाए जाते हैं।

ये खिलाड़ी सितंबर 2024 में गुरुग्राम में हुई सीबीएसई नॉर्थ इंडिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप (आयु वर्ग 14 वर्ष) तथा अंबाला में हुई नॉर्थ इंडिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप (आयु वर्ग 17 वर्ष) में विजेता रहे थे जिसके आधार पर इनका सीबीएसई नेशनल चैम्पियनशिप में हरियाणा की तरफ से खेलने के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों को सीबीएसई स्कूल नैशनल में उत्तम प्रदर्शन करके पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की की यह खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में राज्य तथा विद्युत विभाग का नाम रोशन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर