हिसार : आधा किलो अफीम के साथ धरे गए तीन व्यक्ति
हिसार, 21 मई (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हांसी पुलिस के एएनसी स्टाफ टीम ने मंगलवार को आधा किलो अफीम सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हांसी की बोगा राम कालोनी निवासी रिंकू, प्रेम नगर निवासी परमजीत व हांसी की अग्रसेन कालोनी निवासी बलराम के रुप में हुई है।
एएनसी स्टाफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि एएनसी टीम को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर रामायण गांव की तरफ जा रहे है। सूचना के आधार पर एएनसी टीम ने तुरंत रामायण गांव रोड पर नाकाबंदी करके शक के आधार पर मोटरसाइकिल को रुकवाया। मौके पर ङ्यूटी मजिस्ट्रेट बरवाला के तहसीलदार विजय कुमार के सामने तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर एएनसी की टीम 500 ग्राम अफीम व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सदर हांसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी कि वे यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आए थे और किसको सप्लाई करना था।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव