कैथल: महिला की हत्या के लिए डेढ़ लाख में सौदा करने वाले नाबालिग समेत तीन आराेपी काबू
कैथल, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कैथल में पति से विवाद होने के बाद अलग रह रही हिसार निवासी महिला को गोली मारने के मामले में शनिवार को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक नाबालिक भी शामिल है। आरोपी वीरेंद्र व कृष्ण को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
तीनों ने महिला की हत्या करने के लिए डेढ़ लाख रुपए में सौदा किया था। एसआई मुकेश कुमार की टीम ने हिसार निवासी आरोपी वीरेंद्र उर्फ राहुल, कृष्ण उर्फ जोनी व एक 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला हिसार के गांव मखंड निवासी महिला सरोज मलिक नगर कैथल में किराए पर रह रही थी। उसके पास एक बेटी व दो बेटे हैं। वह करीब 12 साल से अपने पति के साथ विवाद के कारण बेटी के साथ रहती है। उसका उसके पति के साथ जमीनी विवाद है तथा उसका पति उस जमीन को बेचना चाहता है। जिस पर उसने कोर्ट से स्टे ले रखा है। 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे वह अपने घर से निकली, गली के मोड़ पर एक बाइक पर आए तीन युवकों ने पिस्टल से उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किए। हमले में गोली उसके कंधे में लगी तथा तीनों युवक फरार हो गए। महिला का आरोप था कि पति व अन्य ने जमीनी विवाद कारण उस पर हमला करवाया है। जिस बारे में थाना शहर में मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में रोहित को गिरफ्तार कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिसने बताया था कि उसका सरोज की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग था। अब उनके बीच आपसी मतभेद चल रहे थे, जिसका उसको पता चल गया। इसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई। सरोज उसे फंसाने में जान से मारने की धमकी देती थी। इसलिए उसने डेढ़ लाख रुपए में सरोज की हत्या करने के लिए तीन युवकों के साथ सौदा किया था। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। जांच के दौरान आरोपी हिसार निवासी रोहित को काबू करके न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित ने कबूल किया कि पीड़िता सरोज की बेटी के साथ रोहित का प्रेम प्रसंग के कारण उनके बीच आपसी मतभेद चल रहे थे। जिस बारे में सरोज को पता था, उनकी इसी बात को लेकर कुछ कहासूनी हो गई।
सरोज उसे फंसाने तथा जान से मारने की धमकी देती थी। इसी वजह से उसने हिसार निवासी उक्त तीन युवकों के साथ 1.5 लाख रुपए में सरोज की हत्या करने की बात की। उक्त तीनों युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों युवकों को भी काबू कर लिया गया। शनिवार को सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपी रोहित को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत व नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया तथा आरोपी वीरेंद्र व कृष्ण को व्यापक पूछताछ के लिए 4 दिन पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज