जींद: नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल गाड़ी व नगदी लूटी
जींद, 25 मई (हि.स.)। गांव रेवर तथा दातासिंहवाला के बीच शुक्रवार रात को भाखड़ा नहर पटरी पर नकाबपोश युवकों ने असलहा के बल पर गाड़ी तथा 13 हजार रुपये की नगदी को लूट लिया और फरार हो गए। गढ़ी थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पीपलथा निवासी गुरमेज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पटियाला पंजाब गया हुआ था। रात को मुख्य मार्ग किसान आंदोलन के चलते बंद होने के कारण भाखड़ा नहर पटरी से गाड़ी लेकर घर लौट रहा था। जब वह गांव रेवर तथा दातासिंह वाला के बीच पहुंचा तो तीन नकाबपोश युवकों ने उसकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया। उससे पहले वह कुछ समझाता तीनों युवकों ने असलहा के बल पर उसे काबू कर लिया। युवकों ने गाड़ी की चाबी छीन ली और उसकी जेब से 13 हजार रुपये की राशि निकाल ली। जिसके बाद आरोपित उसकी गाड़ी को लेकर गांव दातासिंह वाला की तरफ फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से गुरमेज ने घटना की सूचना पुलिस तथा परिजनों को दी। बाद में पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नही लगा। शनिवार को जानकारी देते हुए गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि पुलिस ने गुरमेज की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव