फतेहाबाद में ईसाई बने तीन हिन्दू परिवारों ने की घर वापसी

 


फतेहाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। क्षेत्र में ईसाई मिशनरी बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। ये गरीब हिन्दुओं को धन, चिकित्सा और अच्छा कैरियर का लालच देकर उनको ईसाई पंथ में कन्वर्ट करने में लगे हुए हैं।

इसी क्रम में भूना में भी मिशनरियों ने बहला-फुसला कर तीन हिन्दू परिवारों के 12 सदस्यों को ईसाई बना दिया था। हालांकि इसकी खबर लगते ही बजरंग दल ने मिशनरियों के इस खेल को खराब कर दिया। धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार को समझाया गया और उनकी दोबारा से घर वापसी करवाई गई।

मिली जानकारी के मुताबिक भूना में ईसाई मिशनरियों ने अनुसूचित जाति से संबंधित तीन परिवारों को ईसाई पंथ में परिवर्तित कर दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों से जुड़े हुए लोग परिवार के लोगों से मिले। उनके साथ बैठकर काफी देर तक चर्चा की गई।

बजरंग दल विभाग संयोजक सुशील बागड़ी ने परिवारों को बताया कि किस तरह से बरगलाकर ईसाई बनाया जा रहा है। हालांकि समय रहते हिन्दू संगठनों ने ईसाई मिशनरियों की पोल खोल दी। जब परिवार को हिन्दू संगठनों की बातें समझ में आ गई तो उन्हें समझ आया कि सच में उन्हें ईसाई मिशनरियों ने बरगलाया था।

फिर क्या था तीनों परिवार ने एक साथ घर वापसी करने की ठानी। इसके बाद सनातन वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा पाठ करके इस परिवार ने वापस सनातन हिन्दू धर्म में घर वापसी की। घर वापसी के बाद परिवार ने कहा कि अपने धर्म में वापस आने के बाद उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।

अब कभी भी दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। परिवार की सदस्य समता देवी व राहुल ने बताया कि उनके परिवार क्रिश्चियन मिशनरी वाले के सम्पर्क में आ गए थे। इन्होंने मसीह के नाम पर हमें हमारे ही देवी-देवताओं के विरुद्ध भडक़ाया, इसलिए उनके चंगुल में ऐसे फंस गए थे कि हमने अपने देवी देवताओं के सब चित्र जोहड़ में फेंक दिए थे।

बजरंग दल की टीम के सदस्यों ने मिलकर हमारे घर में सोमवार को हवन यज्ञ करके विधिवत रूप से घर वापसी की है। हिंदू धर्म में घर वापसी करने वाले समता, कार्तिक, अरमान, मलकीत, प्रिया, राधा, परवीन समेत घर के सभी सदस्यगण खुशी से झूम उठे।

बजरंग दल के विभाग संयोजक सुशील बागड़ी ने मंगलवार को बताया कि विदेशी षड्यंत्र से हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करके देश के विरुद्ध बड़ी साजिश चल रही है। इसी मामले में हमने इन परिवारों को समझाकर अपने धर्म के बारे बताकर पूरे विधिवत रूप से हवन यज्ञ करके घर वापसी हुई है।

भविष्य में भी घर वापसी के कार्यक्रम ऐसे ही चलेंगे। इस मौके पर भूना नगर सह संयोजक अमर सोनी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख अमित दहमान व राजा बागड़ी आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन