सोनीपत: पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किए दाखिल
-लोकसभा के लिए उम्मीदवार 6 मई तक लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित डीसी कोर्ट रूम में अपना नामांकन दाखिल जमा कर सकेंगे
सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव-2024 की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गई है। पहले दिन लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इन उम्मीदवारों में पहला उम्मीदवार गढ़ी ब्रह्मणान के रहने वाले दीक्षित हैं, जिन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दर्ज करवाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे उम्मीदवार अशोक विहार सोनीपत के रहने वाले बलबीर ने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार के तौर अपना नांमांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। तीसरे उम्मीदवार सरस्वती विहार सोनीपत के रहने वाले राकेश धारीवाल ने राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नांमांकन दाखिल किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनको शपथ भी दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। ये नामांकन 06 मई (05 मई रविवार को छोडक़र) प्रात: 11:00 बजे से सांय 3:00 बजे तक लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 102 में दर्ज करवाए जा सकेंगे हैं। उन्होंने बताया 07 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 09 मई को कोई भी नामांकन वापिस लिया जा सकता है। 25 मई को वोटिंग होगी और 04 जून को मतगणना की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव