सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार

 


-आरोपी मादक पदार्थ चुरा पोस्त सहित किया न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिए

सोनीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। मादक पदार्थ तस्करी के मामले एसएजी युनिट सेक्टर 7 सोनीपत की पुलिस टीम ने चुरा पोस्त के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को इन्हें अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

एसएजी में नियुक्त एएसआई संदीप रविवार को बड़ी फैक्ट्री एरिया गेट 2 के पास गस्त पर थे उन्हें सूचना मिली कि गांव बड़ी में सरकारी स्कूल के पास बलबीर, शिवकुमार निवासी मकरंदपुर जिला बदायूं उतर प्रदेश व जगतपाल निवासी राजनपुर जिला सहजानपुर उतर प्रदेश। नशीला पदार्थ चूरा पोस्त लिए हुए हैं। तुरंत कार्रवाई की तो दो बैगों मिले उनके अंदर प्लास्टिक कट्टे में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त मिला जिसके कट्टे समेत वजन 7 किलो 600 ग्राम व 17 किलो 600 ग्राम मिला। एचएसआईआईडीसी बड़ी में केस दर्ज किया गया। जांच अधिकारी एएसआई दिनेश ने तीनों को अदालत में पेश किया है। गिरफ्तार आरोपी बलबीर, शिवकुमार निवासी मकरदपुर जिला बदायु उत्तर प्रदेश व जगतपाल सहजानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव