हिसार से चोरी हुई स्कॉर्पियो मामले में राजस्थान से तीन गिरफ्तार

 

चोरीशुदा वाहन व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद

हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने आजाद नगर से स्कार्पियो

गाड़ी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों

से चोरी शुदा गाड़ी बरामद की है।

टीम प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने शनिवार काे बताया कि 7 दिसंबर को थाना आजाद नगर में

इसी क्षेत्र की गीता कॉलोनी निवासी रविन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत

के अनुसार उनके जीजा उमरा निवासी मंदीप की स्कार्पियो को अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि

समय उनके घर के बाहर से चोरी कर लिया। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज करके तकनीकी सहायता

व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ टीम ने तीन आरोपियों को राजस्थान

के बाड़मेर से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों में बाडमेर जिले के सरनो की ढाणी

साजियाली पदमसिंह निवासी जेठा राम, बाडमेर जिले के रामदेरिया निवासी खिया राम व जोधपुर

जिले के ओसियां तहसील के गांव दुडिया की ढाणी निवासी मेघा राम शामिल है। निरीक्षक पवन

कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा स्कार्पियो गाड़ी तथा वारदात

में प्रयुक्त हुंडई वेन्यू कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी

पहले भी चोरी और एनडीपीएस के मामलों में संलिप्त रहे है। आरोपियों को पूछताछ के बाद

अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर