सोनीपत: कंपनी से सामान चोरी, तीन गिरफ्तार

 




सोनीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। राई क्षेत्र के अंतर्गत एक कंपनी से एल्यूमीनियम धातु का सामान चोरी करने के आरोप में सोमवार को तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है। गोहाना के एक और मामले में चोरीशुदा मोबाइल फोन व नकदी बरामद की।

गिरफ्तार आरोपियों में जठेड़ी जिला सोनीपत निवासी सूरज, संदीप और अंशुल शामिल हैं। सोनीपत के सुदाम नगर निवासी हरीश ने गत 19 नवम्बर को थाना राई में शिकायत दी थी कि वह कंपनी में फाईनैंस मैनेजर है। उन्होंने कहा कि हेल्पर सूरज ने अपने दोस्त संदीप के साथ मिल कर कंपनी से एल्यूमीनियम धातु की चाेरी की। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए जांच टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही प्रीतम ने पुलिस टीम के साथ तीन आरोपियों सुरज, संदीप व अंशुल को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया गया है।

दूसरे मामले में थाना सदर गोहाना की पुलिस ने चोरी करने की घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नरेश धर्मपुरा बस्ती गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। जांच टीम में नियुक्त एसआई नवीन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी नरेश को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोबाइल फोन व नकदी बरामद की।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन