यमुनानगर : सब्जी मंडी के व्यापारी से लूट मामले में तीन गिरफ्तार

 




यमुनानगर, 2 जून (हि.स.)। गांधीनगर पुलिस ने सब्जी मंडी व्यापारी से लूट के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांधीनगर पुलिस के थाना प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति किसी वारदात की फिराक में कमानी चौक के पास घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान हरीनगर निवासी दीपक उर्फ हैप्पी, लाजपत नगर निवासी संजय उर्फ नन्हा व भीम उर्फ रिंकू के नाम से हुई। तीनों आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इंचार्ज अली ने बताया कि 29 मई को भूरिया कॉलोनी निवासी सब्जी वकील से कमानी चौक पर चार लोगों ने 42 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए थे। गांधीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसी मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में एक महिला और अन्य व्यक्ति फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील