फरीदाबाद में अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
देसी कट्टा, पिस्तौल व कारतूस जब्त, पहले से चोरी के मामले हैं दर्ज
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिला में अवैध हथियार के मामलों में अपराध शाखा टीमों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर, 1 देसी पिस्तौल, 1 देसी कट्टा व 1 जिंदा रोंद जब्त किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण उर्फ गोलू, संजय और चतुर्भुज का नाम शामिल है। कृष्ण उर्फ गोलू मूल रुप से अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल नंगला इंक्लेव पार्ट-2 सारन, संजय नंगला इंक्लेव पार्ट-2 सारन तथा चतुर्भुज मूल रूप से मध्यप्रदेश के छत्तरपुर के गांव काकापुरा हाल अंनगपुर का रहने वाला है। कृष्ण को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गाजीपुर नगला रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने वारदात के समय लोगों में भय बनाने के लिए 8000/-रु में संजय से खरीद था। संजय को भी अपराध शाखा टीम ने रेड कर रोज गार्डन एनआईटी-2 से गिरफ्तार किया है। चतुर्भुज को अपराध शाखा हृढ्ढञ्ज की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से लैजर वैली पार्क सूरजकुण्ड एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद किया गया है।
जिसके खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया की आरोपी देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद को उत्तर प्रदेश में किसी व्यक्ति से 5000/-रु में वारदात के समय में लोगों में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी की गाडी रिपेयर की वर्कशॉप है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर