यमुनानगर : महापंचायत के लिए जिले से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली रवाना

 






























यमुनानगर, 14 मार्च (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के बड़ी संख्या में किसान यमुनानगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को किसान महापंचायत रखी गई है। इस महापंचायत में भाग लेने के लिए जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना के नेतृत्व में यमुनानगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि एमएसपी की मांग के अलावा पिछले आंदोलन की समाप्ति पर किसानों से किए गए केंद्र सरकार के वादे को पूरा कराने सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे देशभर के किसानों की महापंचायत दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की महापंचायत में पहुंचकर किसान अपनी ताकत केंद्र सरकार को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमेटी के माध्यम से हमारी एमएसपी की मुख्य मांग को लेकर समाधान करने का वादा किया था, लेकिन कमेटी ने कोई भी ना तो समाधान किया और ना ही किसानों से बात की। उन्होंने कहा कि अब हम अपनी मांग को लेकर दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार से बात करने के लिए जाते हैं तो हमारे रास्ते में कीलें, तार की बाड़ और पुलिस फोर्स लगाकर हमें रोका जाता है, लेकिन आज किसान ने ठान लिया है कि हम दिल्ली में बैठकर महापंचायत करेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील