सोनीपत: जनता का मूड तीसरी बार कमल खिलाने का: निखिल मदान

 


सोनीपत, 22 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान ने रविवार

को दो दर्जन से अधिक कालोनियों में नुक्कड़ सभाओं संबोधित किया साथ ही डोर-टू-डोर अभियान

के माध्यम से वोटों की अपील की। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने उनका स्वागत फूल मालाओं

और ढोल-नगाड़ों से किया।

मदान ने आदर्श नगर में जनता को संबोधित करते हुए बताया कि

पिछले 4 सालों से वे सोनीपत की सेवा में लगे हुए हैं। मेयर कार्यकाल के दौरान उन्होंने

कई विकास कार्य किए, जिनमें कच्ची गलियों को पक्का करना और सीवरेज लाइन बिछाना शामिल

है। आदर्श नगर में पहले टूटी गलियों और जलभराव की समस्या थी, जो अब पूरी तरह से हल

हो चुकी है।

इसके अलावा, उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समस्याओं का समाधान

करने के लिए नए बूस्टर बनाए और पाइपलाइन बिछाई, जिससे कई क्षेत्रों में पानी की समस्या

दूर हो गई। मदान ने कांग्रेस विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने

पांच साल के कार्यकाल में जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं कर पाए। मेयर कार्यकाल में

करवाए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे है झूठे वादों से नहीं पक्के इरादों

से जीतेंगे सोनीपत की जनता दिल यही संकल्प है। पूर्व चेयरमैन ललित महेन्द्रू , राज

सिंह दहिया, देवेंद्र गौड़, महेंद्र सैनी, जगदीश शर्मा, रविंद्र दिलावर, प्रवीणसैन, डॉक्टर रमेश नारंग,हरि प्रकाश कौशिक, सतीश

चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह, हरीश चावला आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना