यमुनानगर:तीन राज्यों में जीत ने प्रधानमंत्री की नीतियों पर लगाई मोहर:कंवरपाल

 








































शिक्षा मंत्री व भाजपा विधायकों ने लड्डू बांटकर मनाई जीत की खुशी

यमुनानागर, 3 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि देश के तीन राज्यों में हुए चुनावों के दौरान भाजपा को मिली जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर मोहर लगाकर यह साफ कर दिया है कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी। चुनाव परिणाम के बाद भाजपा जिला कार्यालय पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे। मेयर मदन चौहान, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, व स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल और सभी कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर नाचे और लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। वहीं जीत में सराबोर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत जनता की जीत है। भाजपा के विकास कार्यों और जनहित नीतियों की जीत है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता की मेहनत और लगन का परिणाम है कि पार्टी ने तीनों राज्यों में बहुमत से जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी ही है।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फ्री गारंटी को जनता ने नकार दिया है। और अब 2024 के लोक सभा और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद इसी तरह से मिलेगा और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सरकार में सामान्य न्यूनतम प्रोग्राम के तहत सरकार चलाने के लिए समझौता था ना कि पार्टी का गठबंधन था।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार