सोनीपत: हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1) सोनीपत पुलिस टीम
ने युवक की हत्या में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विपिन मूल रूप
से कृष्ण नगर, दिल्ली का निवासी है और वर्तमान में मुजफ्फर नगर, यूपी में रह रहा है। यह मामला 20 मार्च 2022 का है, जब सुशीला नामक महिला ने अपने
पति सुनील की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुनील 7 जुलाई 2021 से लापता था। पुलिस
ने जांच में पाया कि सुनील को उसके परिचितों द्वारा रंजिश के चलते अगवा कर हत्या की
गई थी। पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, और अब तीसरे आरोपी विपिन
को भी पकड़ लिया गया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां
उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा