यमुनानगर: कारों के दो शोरूमों से चोरों ने तीन लाख 47 हजार रूपये चुराए

 




यमुनानगर, 8 जून (हि.स.)। कारों के अलग-अलग दो शोरूमों में घुसे चोर लगभग तीन लाख 47 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गए। दोनों ही शोरूमों में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शनिवार को शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

सेक्टर 17 निवासी कुनाल गोयल महेंद्रा मोटर्स शोरूम के मैनेजर ने शनिवार को बताया कि वह शुक्रवार की रात को शोरूम बंद कर घर चले गए थे। बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है। शनिवार सुबह वह जब पहुंचे तो शोरूम व केबिन में सामान उथल पुथल पड़ा था। केबिन से तीन लाख 43 हजार रुपये गायब थे। जब सीसीटीवी देखा तो उसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड से भी इस बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बता सका,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि पीछे के रास्ते से दीवार फांदकर चोर शोरूम के अंदर घुसे हैं।

वहीं कुछ ही दूरी पर पोलो वोक्सवैगन शोरूम में भी चोरी हुई। यहां पर विष्णुनगर निवासी दीपक मैनेजर ने बताया कि यहां पर भी रात को 11 बजे के करीब सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद चोरी हुई। चोरों ने शोरूम से चार हजार रुपये चोरी किए। इसके अलावा स्टाक रूम व स्ट्रांग रूम से भी सामान चोरी किया गया है।

अर्जुननगर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि दो शोरूमों में चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव