जींद: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्य काबू
जींद, 3 जुलाई (हि.स.)। डिटेक्टिव इंचार्ज रिषीपाल के नेतृत्व में टीम ने घरों में चोरी करने के मामले में गिरोह के छह सदस्यों को काबू किया है। काबू किए गए आरोपितों की पहचान कुणाल उर्फ जुल्मी वासी किशनपुरा, बीरू वासी बुढाबाबा बस्ती, तरसेम उर्फ जोगी, समीर उर्फ झंडू वासी सुभाष नगर, नवीन उर्फ गोली वासी गुप्ता कालोनी व सागर वासी अजमेर बस्ती के रूप में हुई है।
बुधवार को जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज रिषिपाल ने बताया कि अजमेर बस्ती निवासी प्रियंका ने उसके घर में चोरी होने पर थाना शहर में मामला दर्ज करवाया था। मामले को सुलझाने के लिए यह काम डिटेक्टिव स्टाफ को सौंपा गया था। एएसआई राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी में शामिल छह आरोपितों को काबू किया है। जिन्हें अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करके अन्य मामलों के आरोपियों के संलिप्त होने बारे पता लगाया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने तीन चोरी के मामलों का खुलासा किया है।
आरोपितों ने पूछताछ पर बताया कि उन सभी ने योजना बनाई कि सभी हरिद्वार घूमने चलते हैं लेकिन किसी के पास भी पैसे नहीं थे। जिस पर उन्होंने घरों में चोरी करने की योजना बनाई। जिसके तहत 14 जून रात को अजमेर बस्ती के एक मकान की छत से मकान के अंदर प्रवेश करके कमरे से लोहे की अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे गहने चोरी कर लिए। इसके अलावा उन्होंने एक महिना पहले खेम नगर हनुमान जयंती देवी मंदिर में चोरी की थी। करीब एक महिना पहले ही उन्होने मिलकर दर्षन साइकिल वाली गली रोहतक रोड के एक मकान से चोरी की थी। आरोपितों से गहनता से पूछताछ जारी है। जिससे अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव