कैथल:ट्रेजरी अधिकारी बनकर साइबर ठग दे रहे पेंशन बनाने का लालच
एसपी कैथल ने जारी की एडवाइजरी
कैथल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अब साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये नये तरीके अपना रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अक्टूबर माह के दौरान पुलिस द्वारा जागरूकता मुहिम चलाकर आमजन को विभिन्न माध्यमों से सचेत व सावधान किया जा रहा है।
ऐसे ही एक साइबर ठगी के तरीके के बारे में जानकारी देते हुए एसपी उपासना ने सोमवार को बताया कि सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। ट्रेजरी आफिसर बन गोपनीय जानकारी हासिल करके ठग बैंक खाता खाली कर सकते हैं।
सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी साइबर शातिरों के निशाने पर हैं। वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा विभिन्न विभागों सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का विभिन्न माध्यमों से डाटा प्राप्त करते हैं। ट्रेजरी अधिकारी बनकर संबंधित कर्मचारी को फोन करते हैं। उसे विश्वास दिलाते हैं कि वह विभाग से ही बोल रहे हैं।
बैंक, आधार कार्ड, मोबाइल ओटीपी की जानकारी करने के बाद नेट बैंकिंग व यूपीआई के माध्यम से धनराशि की निकासी कर लेते हैं। एसपी ने कहा कि ऐसे में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। ट्रेजरी अधिकारी कभी भी किसी भी कर्मचारी को फोन नहीं करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन