हिसार: हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही प्रदेश सरकार: डॉ. कमल गुप्ता

 


निकाय मंत्री ने सुनी समस्याएं, प्रतिनिमंडलों से की मुलाकात

हिसार, 29 दिसंबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं से जनता को लाभांवित करने के लिए निकाली जा रही विकसित भारत यात्रा से जनता को अनेक सुविधाएं मिली है और गांव स्तर पर ही उनके काम हुए है। डॉ. वे शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे।

इस अवसर पर गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षा संस्थान की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने निकाय मंत्री से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में कहा गया कि संस्थान में नवीनतम उपकरणों से युक्त वातानुकूलित पुस्तकालय की स्थापना की गई है, जो विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए निशुल्क रहेगा। ज्ञापन में आर्थिक सहयोग की मांग रखी गई। इसी तरह भागीरथ ओढ़ (राजपूत) धर्मशाला का प्रतिनिधिमंडल भी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से मिलकर धर्मशाला में रसोई व हॉल कमरा निर्माण के लिए अनुदान राशि देने की मांग रखी।

मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि निकाय मंत्री ने गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षा संस्थान को एक लाख रुपया व भागिरथ ओढ़ धर्मशाला को दो लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी कार्यो के लिए अनुदान देने में हमेशा अग्रसर है। इस अवसर पर प्रवीण जैन, रामचन्द्र गुप्ता, लोकेश असीजा, सुरेन्द्र सिंह सैनी, संजीव राजपाल, रंजीव राजपाल, कृष्ण पारिख, विनोद गोयल, सुमित मित्तल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव