सोनीपत में 53 व्यक्ति चुनाव के लिए आयोग्य घोषित किए गए हैं

 


सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने 53 लोगों की सूची सभी विधानसभा रिटर्निंग

अधिकारियों के पास भेजी हुई है। जिसके मुताबिक जिन लोगों का नाम इस सूची में है वह

चुनाव नहीं लड़ सकते। चुनाव आयोग व न्यायालय द्वारा इन्हें अयोग्य करार दिया गया है। यह 53 व्यक्ति

चुनाव के लिए डिस क्वालीफाई है। सभी रिटर्निंग अधिकारी सबसे पहले इसी सूची में नामांकन

कर्ता का नाम जांच रहे हैं। सूची के मुताबिक

करनाल से सतीश वाल्मीकि, ऐलनाबाद से बंसीलाल, रनिया से राज सिंह गिंद्रन, व बलवंत राम,

बहादुरगढ़ से वेद प्रकाश व सुनील कुमार और मनदीप सिंह, बादली से नरेश पाल, झज्जर से

जोगिंदर सिंह, सिरसा से सुशील कुमार, प्रदीप कुमार व श्रीमती राजबाला।

इसके अलावा नरवाना से हरदीप सिंह व वकील रसीला,

थानेसर से कन्हैया लोहट, खरखौदा से पिपली के हरपाल, कलायत से सत्यनारायण, कृष्ण खटकड़,

बरोदा से दिनेश व लोकेश कुमार, महम से ठाकुर जोगिंदर पाल व रमेश, शाहबाद से संदीप कुमार

व कुलबीर सिंह, सोनीपत से करण सिंह व ओमप्रकाश मेहता, उकलाना से संदीप व भारती उकलाना,

गन्नौर से रजनीश कुमार व जितेंद्र कुमार, आदमपुर से शमशेर खारिया व मनोज कुमार, नारनौल

से सविता, बरवाला से अनिल कुमार, नलवा से एडवोकेट बजरंग इंदल, बावल से राकेश कुमार,

कोसली से एडवोकेट राजरतन रेवाड़ी व रतनलाल, राईसे इंद्रजीत नाहरी,विजेंद्र आवासपुर,

सुनील कुमार नांगल कला, परमजीत सेरसा, बेरी से नरसिंह , अनिल अश्वनी,ओम पहलवान, देवेंद्र हैं। हांसी से भाई कपिल काका, साहिल कुलदीप भुक्कल, जय

भगवान अमित कुमार एडवोकेट व सुरजीत के नाम डिस क्वालीफाई सूची में दर्ज है।

जिस सूची में से पहले 12 व्यक्तियों को दिसंबर

2024 तक डिस क्वालीफाई किया हुआ है। जबकि बाकी को अलग-अलग 2025 तक डिस क्वालीफाई किया

हुआ है। इनमे से कई की मौत भी हो चुकी है। खरखौदा रिटर्निंग अधिकारी श्वेता सुहाग ने बताया

कि इस सूची में जिन लोगों के नाम होंगे उनका नामांकन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना