जींद : दशहरा पर्व पर रावण दहन को लेकर तैनात रहेंगे 400 पुलिसकर्मी

 


जींद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जींद शहर में दशहरा पर्व पर को अर्जुन स्टेडियम और रेलवे जंक्शन ग्रांउड में रावण के कुनबे का दहन शनिवार को किया जाएगा। अर्जुन स्टेडियम तथा रेलवे जंक्शन में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मुख्यअतिथि होंगे। रेलवे जंक्शन पर रेलवे रामलीला क्लब द्वारा रावण के पुतले की ऊंचाई 55 फूट रहेगी तो वहीं सनातन धर्म रामलीला क्लब द्वारा तैयार किए गए रावण के पुतले की ऊंचाई 45 फूट तथा कुंभकरर्ण और मेघनाथ के पुतले की हाइट 50 तथा 45 फूट रखी गई है। खास बात यह है कि इस बार रावण की गर्दन घूमती दिखाई देगी। पुतलों में आतिशबाजी का प्रयोग किया जाएगा।

पुतलों पर करीब एक लाख 20 हजार रुपये खर्च आया है। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मेले का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं दशहरा पर्व के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने जिला में सुरक्षा दृष्टि के मध्यनजर सर्तकता बढा दी गई है। कड़ी सुरक्षा को लेकर जिला के सभी रावण दहन स्थलों में डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। डीएसपी गीतिका जाखड़ को जींद में डयुटी इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इनके अलावा चार प्लाटून अर्जुन स्टेडियम, दो प्लाटून रेलवे जंक्शन के मैदान पर लगाई गई है। नरवाना व सफीदों में दो-दो प्लाटून और उचाना व गढ़ी में एक-एक प्लाटून सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई हैं। इस दौरान सभी थाना प्रबंधक अपने अपने क्षेत्रों में रावण दहन के मौके पर तैनात रहेंगे। दशहरा स्थलों के चारों तरफ पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए एसपी सुमित कुमार ने बताया कि जिला में तैनात सभी पीसीआर व पुलिस राईडर, इवीआर की गाडिय़ां, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां व एक रिकवरी वैन को असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी पर लगाया गया है। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति टीम एवं महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इनके अलावा जिला की सभी सीआईए स्टाफ की टीम सादे कपडों में शरारती तत्वों पर निगरानी रखेंगें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा