जींद: एक सितंबर को चंडीगढ़ में होने वाले मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए पीबीएसएस जींद ने कसी कमर

 


जींद, 11 अगस्त (हि.स.)। पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान की अध्यक्षता में बस स्टैंड जींद पर रविवार सायं संपन्न हुई। बैठक में राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर, अनुशासन समिति अध्यक्ष वजीर गांगोली, महिला विंग प्रदेश प्रभारी राजबाला कौशिक और सभी खंड प्रधानों ने अपनी कार्यकारिणी के साथ भाग लिया।

पीबीएसएस के जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान ने रविवार काे बताया कि एक सितंबर को पंचकूला में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए ड्यूटियां लगाई गई हैं। सभी खंड प्रधानों के साथ मिल कर रैली की तैयारियों पर रणनीति बनाई गई है तथा ब्लॉक प्रभारी भी बनाए गए हैं। इनकी टीम सभी कार्यालयों व स्कूलों में जा कर ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को एक सितंबर के मुख्यमंत्री आवास घेराव में पंचकूला पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे। 12 अगस्त से जींद जिले के सभी ब्लॉक कार्यकारणी जिले के सभी विभागों का दौरा शुरू करेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कर्मचारियों में इस रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह है तथा जिला जींद की तरफ से सैंकड़ों बसों व निजी वाहनों से हजारों की संख्या में कर्मचारी इस घेराव में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह आखिरी लड़ाई है जिसे आर या पार करके दिखाना है।

अनूप लाठर ने कहा कि सरकार अगर अब भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो आगामी विधानसभा में भी सरकार का लोकसभा वाला ही हाल होगा तथा पार्टी को सत्ता से बाहर करने मे कर्मचारी देर नहीं लगाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी हिस्सों से कर्मचारियों को पंचकुला ले जाने के लिए बसों का इंतजाम कर दिया गया है तथा सभी बस इंचार्जों की ड्यूटियां भी लगा दी गई है। राजबाला कौशिक और निति सुखीजा ने कहा कि घेराव कार्यक्रम के लिए नारीशक्ति में जबरदस्त उत्साह है। इस कार्यक्रम में नारी शक्ति का विशेष योगदान रहेगा तथा वे अपनी ताकत का अहसास इस तानाशाह सरकार को करवाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले भर से हजारों की संख्या में महिलाएं एक सितंबर को पंचकूला पहुंचेंगी। इस अवसर पर विजयपाल, सुनील खटकड़, मनोज शर्मा, मोहनलाल, रमेश लोहान, विकास खटकड़, सत्यवान कुंडू सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA