हिसार: आदमपुर क्षेत्र की समस्याओं पर विचार के लिए विशेष बैठक 4 को : बीर सिंह दलाल

 


बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति व तैयारियों पर भी किया जाएगा विचार-विमर्श

कांग्रेस नेता के पुराने साथी जुटेंगे बैठक में, होगा चुनावी रणनीति पर मंथन

हिसार, 2 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीर सिंह दलाल ने कहा है कि आदमपुर क्षेत्र की समस्याओं व आगामी विधानसभा चुनावों बारे विचार विमर्श करने के लिए 4 अगस्त को आदमपुर के उत्सव रिजोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें क्षेत्रवासी व पुराने साथी एकत्रित होकर विचार विमर्श करेंगे। वे शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पुराने साथी जुटेंगे और विचार करेंगे कि इस समय क्षेत्र में क्या क्या समस्याएं हैं और उन्हें कैसे दूर करवाया जाए। इसके अलावा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव बारे भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने आदमपुर से टिकट के लिए आवेदन किया है। सभी सहयोगी चाहते हैं कि पार्टी हाईकमान ऐसे मजबूत आदमी को टिकट दें, जो क्षेत्रवासियों का भला करने व क्षेत्र की समस्याएं दूर करवाने में सक्षम हों।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार खिचड़ ने कहा कि क्षेत्र में करोड़ों की लागत से विकास कार्य करवाने का दावा किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। सड़कों का बुरा हाल है, मामूली सी बरसात में ही क्षेत्र की सड़कों से निकलना दूभर हो जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आदमपुर नगरपालिका बनाई गई थी, नगरपालिका के दौरान एनडीसी के मामले में भारी भ्रष्टाचार हुआ। कांग्रेस सरकार आने पर इसकी जांच करवाई जाएगी।

पार्टी नेता सतबीर जिंदल ने इस अवसर कहा कि कांग्रेस ही हर क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। भाजपा ने क्षेत्र को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि हम पुराने साथी सब एक हैं और हमारी मांग है कि पुराने व मजबूत नेता को टिकट दिया जाए। इस अवसर पर पवन बिश्नोई, रतन बड़गुज्जर, एडवोकेट राजेश दलाल एवं अन्य भी उपस्थित रहे। सभी ने 4 अगस्त को आदमपुर के उत्सव रिजोर्ट में होने वाले कार्यक्रम का न्यौता दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA