जींद: जुलाना हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
जींद , 14 अगस्त (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव करसोला निवासी संदीप व गांव लिजवाना खुर्द निवासी कुलदीप उर्फ कुल्ला के रूप में हुई है।
बुधवार को डीएसपी रोहताश ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच अगस्त को जुलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंदर ब्रांच नहर में खरैंटी पुल के पास एक नामपता नामालूम व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो मृतक की पहचान गांव लिजवाना कलां निवासी विजय उर्फ जडेजा के रूप में हुई । पुलिस की पूछताछ पर मृतक विजय उर्फ जडेजा के साले गांव डावला झज्जर निवासी संजय ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि विजय का किसी के साथ फोन कॉल पर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह घर से निकला था और वापस घर नहीं आया। सुबह उसकी लाश खरैंटी पुल के पास मिली है। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने जुलाना थाना व डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम बना कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने वाले आदेश जारी किए थे। पुलिस की टीमों ने जांच में मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को काबू किया है। दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
2018 में शराब के ठेकों को लेकर हुआ था झगड़ा
जांच में सामने आया कि 2018 में विजय उर्फ जडेजा व शीशपाल उर्फ पाली की फोन पर कहा सुनी हो गई थी। जिस पर शीशपाल उर्फ पाली वासी जुलाना ठेके पर चला गया। जहां विजय व शिवपाल की आपस में फिर से कहासुनी हो गई। विजय ने कुलदीप वासी फतेहगढ़ को लिजवाना खुर्द के ठेके पर पिस्तौल लेकर बुला लिया। जब वहां से कुलदीप व शीशपाल जाने लगे तो कुलदीप ने शीशपाल उर्फ पाली को गोली मार दी थी। जहां से उनकी दुश्मनी शुरू हुई थी। पूछताछ पर आरोपित संदीप ने बताया कि 2023 में उसकी शीशपाल उर्फ पाली के साथ जान पहचान हुई थी। जून में शीशपाल उर्फ पाली ने कहा कि विजय उर्फ जडेजा से अपनी दुश्मनी का बदला लेना है। जिस पर वे विजय उर्फ जडेजा की तलाश करने लगे। 13 अगस्त को योजना अनुसार लिजवाना खुर्द व ढिगाणा के बीच एक आई20 गाड़ी में विजय व कुलदीप को बीयर पीते हुए पकड़ लिया। विजय को शीषपाल की गाड़ी में बैठा लिया और गढवाली खेड़ा नहर पुल के पास पहुंच गए। विजय के दोनों हाथों को अंगोछा से बांध दिया और पानी में डुबा कर उसकी हत्या कर दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA