कांग्रेस के पास राजस्थान के विकास का कोई विजन ही नहीं : कुलदीप बिश्रोई

 




भाजपा के पास विकास की गारंटी जबकि कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार की गारंटी

हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। हिसार के पूर्व सांसद एवं राजस्थान भाजपा के चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि पांच साल से राजस्थान के विकास और विजन को मोतियाबिंद हो रखा है, इसलिए अब हमें लैंस बदलना है ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और विकास को वीरों की इस धरती पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास राजस्थान के विकास को लेकर कोई विजन ही नहीं है।

कुलदीप बिश्नोई शुक्रवार को राजस्थान में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान चला रहे थे। उन्होंने बीकानेर पूर्व, नोखा और नागौर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अनेक राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए भाजपा को जिताने का आह्वान किया।

कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि अशोक गहलोत साम्राज्य के अंतिम बादशाह की तरह यही बोल रहें हैं यह दे दूंगा, वो दे दूंगा, मुझे वोट देना। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की जनता विकास की गारंटी मांग रही है, लेकिन कांग्रेस के पास इसको लेकर कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस के पास गारंटी केवल भ्रष्टाचार और घोटालों की है, इसलिए आज राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार को चलता करने का मन बना चुकी है।

चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि भाजपा का एजेंडा केवल विकास है और इसकी गारंटी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की जनता को दे रहे हैं। इसलिए राजस्थान की जनता कांग्रेस के झूठे वायदों की बजाय विकास के लिए भाजपा को वोट देकर सत्ता में लाने का काम करे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के काले कारनामे लाल डायरी के पन्नों में दर्ज हैं और इसके बारे में राजस्थान की जनता भी जान गई है। इसलिए राजस्थान की जनता उनको दोबारा सत्ता में लाने की भूल नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने भर्ती घोटालों से प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर चोट मारी है, इसलिए प्रदेश का युवा अब वोट की चोट से कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता केवल विकास और रोजगार चाहती है, जो केवल भाजपा सरकार ही दे सकती है। गहलोत सरकार ने राजस्थान को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है, जिसके कारण आज राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर