हिसार: भाजपा सरकार की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं: रणबीर गंगवा
हिसार, 18 जनवरी (हि.स.)। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों की संख्या और संबंधित विभागों के आंकड़ों से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा गुरुवार को वार्ड नंबर 17 में पटेल नगर तथा वार्ड नंबर 19 में साकेत कॉलोनी के सामुदायिक केन्द्रों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अकेले हिसार शहर में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 99 हजार 318 परिवारों में से 42 हजार 232 परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए जा चुके हैं। इन परिवारों में से 1 लाख 4 हजार 881 पात्र व्यक्तियों के चिरायु कार्ड भी बने हैं। इनमें से 7 हजार 55 लोगों के ईलाज की प्रतिपूर्ति पर राज्य सरकार ने 26 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अब गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने के लिए गरीब लोगों को किसी के आगे पसारने, कर्जा लेने तथा अपनी प्रोपर्टी बेचने की जरूरत नहीं है। यह केवल बयानबाजी नहीं है, बल्कि आंकड़े सारी हकीकत को बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने स्वप्र में भी नहीं सोचा था कि बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अनूठी सोच का परिणाम है, जिन्होंने परिवार पहचान पत्र जैसी व्यवस्था को लागू किया जो गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है।
डिप्टी स्पीकर ने कार्यक्रम के दौरान पटेल नगर तथा साकेत कॉलोनी में पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही पेंशन, उज्जवला तथा बीपीएल कार्ड योजना का लाभ देकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित करवाए। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थिजनों के साथ संवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव