हिसार के ढाणा खुर्द में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, दो घायल
खेत मालिक ने पुलिस को दी शिकायत, वन्य प्राणी विभाग पर लापरवाही का आराेप
हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव ढाणा खुर्द में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते एक मोर की मौत हो गई, जबकि दो मोरों की हालत नाजुक है। मोरों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृत मोर के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। माना यह भी जा रहा है कि या तो मौसमी बीमारी, जहरीला दाना या फिर किसी अन्य कारणवश राष्ट्रीय पक्षी की मौत हुई है। इस मामले में गांव के एक व्यक्ति पवन यादव ने हांसी सदर थाना में शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पवन यादव ने बताया कि वह ढाणा खुर्द गांव का निवासी है। गांव में उसके खेत में एक नीम का पेड़ है। खेत में कई वर्षों से सात से आठ मोर रह रहे थे। उनमें से शुक्रवार को तीन मोरों की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इस पर हिसार वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था। देर रात वहां से मौके पर कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं आया। इसके बाद शनिवार सुबह एक मोर मृत मिला तथा दो मोरों को राजकीय पशु अस्पताल हांसी में दाखिल करवाया गया। पशु अस्पताल हांसी के डाक्टर द्वारा सूचना देने पर शनिवार सुबह वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी आए और एक मृत व दो अन्य बीमार मोरों को अपने साथ लेकर चले गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार से सूचित किया जा रहा है परंतु उन्होंने इस बारे घोर लापरवाही की है। उसने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश जांगडा ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि ढाणा खुर्द गांव के एक खेत में मोर की मौत हो गई है तथा दो मोर घायल हो गए है। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों को मौके भेजा गया। वहां से मृत मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसकी तीन से चार दिनों में रिपोर्ट आएगी और अन्य दो घायल मोरों को हिसार स्थित लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी में इलाज के लिए भेजा गया है, वहां से ठीक होने के बाद हमारे पास आएंगे। उन्होंने बताया कि मोर की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव