पानीपत: परिवार गया था नया साल मनाने,हो गई चोरी
पानीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के मलिक एनक्लेव में मकान मालिक की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर नकदी सहित कीमती सामान चुरा लिया। चोरी का तब पता चला जब परिवार घर वापस आया। जिसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चांदनी बाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी सूचना में मलिक एनक्लेव की गली नंबर 2 निवासी दीपक गर्ग ने बताया कि वे बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में ट्रकों के स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं। उनका परिवार 24 दिसंबर को घर का ताला लगाकर बिलासपुर चला गया था। एक जनवरी की देर शाम जब दीपक गर्ग परिवार सहित पानीपत स्थित अपने घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ था। मकान से सटी गैलरी की खिड़की की ग्रिल भी उखड़ी हुई मिली।
दीपक गर्ग ने बताया कि जांच करने पर घर से 90 हजार रुपए नकद, लगभग एक तोला वजन की सोने की बालियां, दो चांदी की पाजेब और दो चांदी के सिक्के गायब पाए गए। उन्होंने आशंका जताई कि चोरी किसी अज्ञात चोरों द्वारा की गई है। दीपक गर्ग की शिकायत पर चांदनी बाग थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदनी बाग थाना प्रभारी ने बताया कि हम हर एंगल से जांच कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा