सोनीपत: तीन दुकानों के शटर तोड़ कर चोरी की

 


सोनीपत, 9 सितंबर (हि.स.)। शहर में रविवार की रात चोरों ने ककरोई रोड तथा ओल्ड

डी. सी. रोड पर अलग-अलग तीन दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया।

ककरोई रोड पर महाजन किरयाणा स्टोर से 25 हजार नकदी एवं सामान, ओल्ड डीसी रोड पर सिथत

दिल्ली किरयाणा स्टोर से 30 हजार नकद और शिव घी के पैकेट चुराकर ले गए जबकि ककरोई रोड

स्थित अंकुश फोटो स्टेट की दुकान का कोई नुकसान नहीं हुआ।

सोमवार सवेरे सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री के पूर्व

मिडिया सलाहकार राजीव जैन मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली। महाजन किरयाणा स्टोर

के मालिक अमित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने से पता चला कि दो युवक रात

को स्कूटी पर स्वर होकर आये और शटर तोड़कर एक युवक अंदर घुस गया, गल्ले में रखी नकदी

एवं कीमती समान उठाकर ले गये | दिल्ली किरयाणा स्टोर के मालिक दीपक कुमार ने बताया

कि चोरों ने शटर तोड़ा और नकदी ले करके चले गए उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार का नुकसान

हुआ है जबकि अंकुश कन्फेक्शनरी के मालिक सुभाष ने बताया कि चोरों ने शटर तोड़ा परंतु

कोई नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंच करके रिपोर्ट दर्ज

की और कार्रवाई शुरू कर दी है राजीव जैन ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह पुलिस

अधिकारियों से बातचीत करके जल्द ही चोरों पर सख्त कार्रवाई करवाएंगे राजीव जैन ने पुलिस

प्रशासन से शहर में रात्रि गस्त बढ़ाने का आग्रह किया

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना