सोनीपत: युवकों ने घर में घुस कर मचाया तांडव भतीजे, पति-पत्नी को पीटा

 


-हमला करने वाले 12 युवकों के खिलाफ केस दर्ज

सोनीपत, 7 जनवरी (हि.स.)। गोहाना क्षेत्र के गांव रिंढाना में 12 युवकों ने धर में घुसकर तांडव मचाया, पति पत्नी को पीटा, घर में रखे सामान को क्षतिग्रस्त किया। वहां पर खड़ी कार और बाइक क्षतिग्रस्त गई। तीन घायलों को खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। रविवार को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 12 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गोहाना क्षेत्र के गांव रिंढ़ाना के रहने वाले बलराज सिंह ने थाना बरोदा में दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम को गांव के सरवर, नीर, आकाश, विकास, पंकज आदि उसके भतीजे आशीष के साथ झगड़ा कर रहे थे। वह भी गांव में माता वाला चौक पर गया था। उसने व उसकी पत्नी सरोज ने भतीजे आशीष को छुड़वाने की कोशिश की। युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

बलराज ने बताया कि वह अपने भतीजे आशीष को लेकर वहां से अपने घर आ गए। हमलावर युवक उनके घर पहुंच गए और अंदर आकर ईंट, पत्थर व डंडों से हमला कर दिया। उनकी गली में खड़ी उसकी कार और मोटरसाइकिल में भी तोड़ दी। शोर सुनकर पड़ोसी आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल बलराज, आशीष व बलराज की पत्नी सरोज को खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में दाखिल हैं।

थाना बरोदा के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव रिंढ़ाना में लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी। वह मेडिकल कॉलेज गए और डॉक्टर से बलराज, आशीष व सरोज की रिपोर्ट ली। पुलिस ने 12 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव