हिसार : पुष्पा ने ग्रेपलिंग में जीता स्वर्ण पदक, ग्रामीणों ने बैठाया सिर आंखों पर
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। आदमपुर खंड के गांव महलसरा की बेटी पुष्पा पूनिया ने रूस में आयोजित ग्रेपलिंग कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड जीतकर गांव पहुंची पुष्पा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
गांव के सरकारी स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पुष्पा पूनिया ने 38 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल व जूडो कुश्ती में सिल्वर जीता है। पुष्पा शहीद भगत सिंह अखाड़ा कालीरावण में कोच महावीर सिवाच की शिष्य है। इस अवसर पर पहुंचे जिला पार्षद वीरसिंह राहड़ ने इस खुशी में बेटी पुष्पा पूनिया के नाम से गांव में लाइब्रेरी बनाने के लिए ग्रांट देने की घोषणा की।
इस अवसर पर गांव के सरपंच महावीर शर्मा, चिंदड़ गांव के सरपंच सुमित गोदारा, असरावां से सरपंच श्रीमती माया देवी, ब्लॉक समिति मेंबर महेंद्र डाबला खैरमपुर, मेंबर दर्शना देवी कोहली, पंचायत मेंबर बिंदर, प्रीतम, अश्वनी मेहला, राधेश्याम व सुभाष गोदारा पूर्व सरपंच, अमीलाल पूनिया, ठाकर पूनिया, प्यारेलाल, आत्माराम, हजारी प्रजापति कोहली, ओमविष्णु बैनीवाल, मास्टर नमेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग भारी संख्या में बेटी को अपना आशीर्वाद सहयोग देने के लिए पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव