जींद: डेढ किलोग्राम गांजा के साथ एक काे पुलिस ने दबाेचा

 


जींद, 21 सितंबर (हि.स.)। गांव धरौदी तथा लोन के बीच रजबाहा पुल पर सीआईए स्टाफ नरवाना ने ग्राहकों का इंतजार कर व्यक्ति को एक किलो 470 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव धरौदी तथा लोन के बीच रजबाहे पर पुल पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के साथ खड़ा हुआ है। जो ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को काबू कर लिया।

पुलिस कर्मियों ने जब व्यक्ति के हाथ में पकड़े पॉलीथिन की तलाशी ली तो उसमें एक किलो 470 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव लोन निवासी अनुप उर्फ मैनेजर के रूप मे हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने अनुप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज लिया है। पुलिस नशा तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा