जींद: उचाना में सरकारी स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर मामला दर्ज
जींद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना में सरकारी स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने, गंदी हरकत और शोषण करने के मामले में प्राचार्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभागीय कार्रवाई के चलते प्राचार्य को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए यौन उत्पीडऩ कमेटी का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूल का दौरा किया था, जिसमें छात्राओं ने अपने साथ हुए शोषण की दास्तां सुनाई तो डीईओ ज्योति के भी आंसू छलक गए थे। अब यौन उत्पीडऩ कमेटी भी लगातार स्कूल में जाकर छात्राओं से बात करेगी और पूरे मामले की जांच करेगी।
गौरतलब है कि उचाना के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने महिला आयोग दिल्ली, राज्यपाल, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अगस्त महीने में चार पेज का शिकायत पत्र भेजा था। इसमें छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य करतार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि प्राचार्य छात्राओं को अपने ऑफिस में बुला कर छेड़छाड़ करता है। उसने कार्यालय पर काला शीशा लगवा रखा है, जिसमें से अंदर से बाहर साफ दिखाई देता है लेकिन बाहर की तरफ से कुछ नहीं दिखता। प्राचार्य को जो भी छात्रा पसंद आती है, उसे अपने ऑफिस में बुला कर उसे फेल करने, प्रेक्टिकल में कम नंबर लगाने, बदनाम करने का डर दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता। कई छात्राओं ने प्राचार्य के शोषण से तंग आकर स्कूल तक छोड़ दिया था। स्कूल में दूसरे स्टाफ को भी प्राचार्य की गंदी हरकतों से अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने भी मामले में हस्तक्षेप नहीं किया गया। मामले को कई दिनों तक दबाकर रखा गया।
आखिरकार शिकायत पत्र उजागर हुआ और शिक्षा विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी और टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया और छात्राओं से बातचीत की तो इसमें छात्राओं ने शोषण की जो दास्तां सुनाईए उसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। डीसी मोहमद इमरान रजा और एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने मामले की गहनता से जांच शुरू करवाई। अब यौन उत्पीडऩ कमेटी का गठन किया गया हैए जो पूरे मामले की तह तक जाएगी। वहीं उचाना थाना पुलिस ने चार छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य करतार सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिय है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव