केएमपी पर खड़े ट्राले में ट्रक की टक्कर से परिचालक की मौत

 


- बिना रिफ्लेक्टर और इंडीकेटर के खड़ा ट्राला बना हादसे का शिकार

झज्जर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) पर जसौर खेड़ी पार्किंग के निकट शनिवार रात को सड़क किनारे बिना रिफ्लेक्टर और इंडीकेटर खड़े ट्राले में पीछे से ट्रक की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ट्रक के परिचालक की मौत हो गई। ट्रक में प्लास्टिक दाना भरा हुआ था। वह पानीपत से हैदराबाद जा रहा है। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पुलिस को मिली और वह मौके पर पहुंची। आसौदा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान पलवल के सटाय खटैला निवासी जुबेर खान के रूप में हुई है।

जिला मथुरा के गांव उटावड़ नंगला निवासी शकील ने बताया कि वह ट्रक संख्या आरजे-11जीबी-2254 पर चालक के तौर पर कार्यरत है। उसके साथ जुबेर खान परिचालक के तौर पर काम करता था। 19 अक्टूबर की रात को 11 बजे वह पानीपत से ट्रक में प्लास्टिक दाना भरकर हैदराबाद के लिए चला था। जब वह केएमपी पर बहादुरगढ़ सीमा में गांव जसौर खेड़ी पार्किंग के पास पहुंचे तो सड़क पर एक ट्राला बेतरतीब ढंग से खड़ा था। ट्राला के न तो इंडिकेटर जले थे और न ही पार्किग लाइट आन थी। ट्राला के पीछे रिफलेक्टर भी नहीं लगे थे। सड़क पर अंधेरा होने के कारण वह ट्राला उसे दिखाई नहीं दिया और उसका ट्रक परिचालक साइड से ट्राला से टकरा गया। इससे परिचालक जुबेर खान की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक अपने ट्राला को लेकर मौके से फरार हो गया। आसौदा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज