हिसार : वनवासी कल्याण आश्रम ने मंदिर का पुनर्निर्माण करवाकर समाज को सौंपा
वनवासी कल्याण आश्रम ने मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया, प्राण प्रतिष्ठा कर किया लोकार्पण
हिसार, 8 जून (हि.स.)। वनवासी बंधुओं के हर तरह के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध वनवासी कल्याण आश्रम ने मंदिर का पुनर्निर्माण करवाकर सराहनीय कार्य किया है। इससे पहले असामाजित तत्वों ने इस मंदिर पर कब्जा करके इसे तहस नहस कर दिया था।
वनवासी कल्याण आश्रम के हरियाणा के अध्यक्ष रामबाबू सिंगल व सचिव रामनिवास अग्रवाल सीए ने शनिवार को बताया कि केरल के पालघाट नगर के मध्य विक्टोरिया कॉलेज के सामने दो एकड़ जमीन पर श्री गणेश भगवान जी का दिव्य प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर स्थापित था। धर्म विरोधी व असामाजिक तत्वों ने इस मंदिर पर कब्जा करके इसे तहस-नहस कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की हालत देखते हुए वनवासी कल्याण आश्रम ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया। इस पुनीत कार्य में हरियाणा के धर्म प्रेमियों ने खुलकर आर्थिक सहयोग किया।
रामबाबू सिंगल व रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था व सहयोग के चलते वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में अब उसी स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया है। इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करवाकर इसे समाज को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम वनवासी क्षेत्रों में नए मंदिरों के निर्माण एवं क्षतिग्रस्त मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष रूप से प्रयत्नशील है।
उन्होंने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम एक अखिल भारतीय संस्था है जो पूरे देश में रहने वाले लगभग 12 करोड़ वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए 21 हजार सेवा प्रकल्प चलाकर दो करोड़ लोगों को लाभान्वित कर रही है। वनवासी बंधुओं की वीरता, देशभक्ति व शौर्य गाथा का इतिहास गवाह है। देश की आजादी के लिए अनेक वनवासी बंधुओं ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने बताया कि वनवासी बंधुओं के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न संसाधन उपलब्ध करवाने में हरियाणा विशेष भूमिका निभा रहा है। हिसार जिले के समाजसेवियों व दानवीरों की सहायता से हर वर्ष वनवासी क्षेत्रों में कपड़े, राशन, दवाइयां व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव