हिसार: एडीजीपी की नशा मुक्ति टीम ने मंगाली गांव में लगाया ड्रग मुक्ति कैंप

 


15 ड्रग पीड़ितों की काउंसलिंग कर उनका उपचार किया शुरू

हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देशन में ड्रग्स की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ड्रग मुक्ति टीम ने मंगाली गांव के पंचायत भवन में ड्रग मुक्ति शिविर लगाया। शिविर में एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता शांति मिशन अस्पताल की टीम के साथ शनिवार को गांव में पहुंचे। अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ राममेहर श्योराण, नर्सिंग स्टाफ अजीत व विकास ने शिविर में पहले ड्रग पीड़ितों की सामूहिक काउंसलिंग की और उनकी ड्रग हिस्ट्री जानकर उन्हें जरूरत अनुसार दवा दी।

बातचीत व सर्वेक्षण के दौरान मंगाली गांव में 50 युवाओं की पहचान हुई। ड्रग मुक्ति टीम ने पिछले 10 दिनों में गांव मंगाली में 50 ड्रग पीड़ितों की पहचान की है। चिन्हित किए गए व्यक्तियों में से अधिकतर युवा हैं, जिनमें से अधिकतर चिट्टे का सेवन करते है, शेष सुल्फा, गांजा व शराब की लत से प्रभावित है। एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने ड्रग पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात कर उनके हालात जानें, एक बुजुर्ग ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, एक बेटे की आयु 23 व दूसरे की 25 वर्ष है, दोनों चिट्टे का सेवन करते हैं। घर के हालात बहुत दयनीय है, वह इतनी उम्र होने के बावजूद भी दिहाड़ी-मजदूरी करने को मजबूर हूं। शिविर में आए एक अन्य ड्रग पीड़ित ने बताया कि उसके चार बच्चे है तथा वह खुद 10 -12 साल से ड्रग/चिट्टे की लत से पीड़ित है, हाथ पैरों में सूजन है और कोई भी काम धंधा करने के काबिल नहीं रहा है। घर के आर्थिक हालात बहुत खस्ता हैं।

इस दौरान मंगाली गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने पुलिस टीम का सर्वे के दौरान पूरा सहयोग किया। गांव की पंचायत ने कहा कि एडीजीपी के मार्गदर्शन मे कार्य कर रही टीम का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो गांव मंगाली को तीन महीने में ड्रग मुक्त करने में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने इस सहयोग के लिये एडीजीपी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गांव मंगाली सुरतिया के सरपंच बलराज, सेवानिवृत उप निरीक्षक अनिल भांभू, सेवानिवृत उपनिरीक्षक किशोरीलाल, सेवानिवृत उप निरीक्षक हंसराज बिश्नोई, वजीर डूडी, समाजसेवी अशोक, आत्माराम डूडी, राजेश घायल, श्रवण पूनिया, सुभाष राहड़ व अन्य ग्रामीण सहित ड्रग पीड़ित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव