हिसार: राम मंदिर राजनीति का नहीं हमारी आस्था व स्वाभिमान का विषय : डिप्टी स्पीकर
विरोधियों को तारीख भी बताई, लेकिन अभी भी राजनीति पर उतारू
हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हमारे लिए आस्था और स्वाभिमान का विषय है न कि राजनीति का कोई विषय है, अगर यह किसी के लिए राजनीति का विषय है तो ये विपक्षी दलों के लिए है। मंदिर निर्माण की तारीख बताने के बावजूद भी विपक्षी दल राजनीति पर उतारू हैं।वे मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव गांधी नगर तथा मंगाली मोहब्बत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का विरोध करने वाले विपक्षी दलों के लोगों को इस देश के नागरिकों की भावनाओं को समझते हुए इस मुद्दे पर राजनीति बंद करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनों को आह्वान किया कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक अवश्य जलाएं। इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने देश को विकास के पथ पर तो आगे बढ़ाया ही है साथ ही करोड़ों भारतवासियों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की है। राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ धारा-370 की समाप्ति, तीन तलाक पर रोक और दुश्मन देशों की हरकतों का कड़ा जवाब दिया गया है। इसलिए जनता का सरकार पर अटूट विश्वास है। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव