जींद : समाधान शिविरों में आई 13 समस्याओं में से सात का निपटारा
जींद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने कहा कि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आमजन की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार समाधान करने के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक कार्य दिवस को जिला स्तर पर नगर परिषद के सभागार में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर भी समाधान शिविरों का निरंतरता में आयोजन किया जा रह है ताकि आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र अति शीघ्र निवारण किया जा सके।
जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक मंगलवार को राज्य सरकार की अनोखी पहल समाधान शिविर के दौरान नगर परिषद के सभागार में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान डीएमसी ने लोगों की प्रॉपर्टी आईडीए परिवार पहचान पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को इन मामलों को प्राथमिकता के साथ निपटाने बारे जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है। प्रशासन द्वारा गरीब व अंत्योदय परिवारों के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और फिर भी कोई समस्या आती है तो उसके लिए समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है।
13 में से सात शिकायतों का मौके पर हुआ निदान
मंगलवार को आयोजित हुए समाधान शिविरों में जिले में कुल 13 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। शेष बची छह शिकायतों के लिए तुरंत समाधान करने के निर्देश दिये गए। नगर परिषद जींद के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एक नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसका तुरंत समाधान कर दिया गया है। नगर परिषद नरवाना में कुल तीन शिकायतें आई। जिसमें से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। सफीदों एमसी में दो शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा