हिसार: विकास करवाने वाले व जनसमस्या का निवारण करने वाले को चुनें सांसद: रणजीत सिंह
भाजपा उम्मीदवार ने चलाया डोर टू डोर अभियान, सैन समाज ने दिया समर्थन
ग्रीन ब्रिगेड के नाम पर अफरा-तफरी फैलाने वाला नहीं कर सकता जनता का भला
हिसार, 24 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि हिसार की जनता अपने बेहतर भविष्य के लिए ऐसे व्यक्ति का सांसद के तौेर पर चुनाव करेें, जिसकी नीति व नीयत विकास करवाने व जनता की समस्याएं दूर करने में हो। जनता को यह भलीभांति जान लेना चाहिए कि शहरों में ग्रीन ब्रिगेड के नाम पर शहरों में अफरा-तफरी फैलाकर निर्दोष युवाओं हत्या करने वाला एक सांसद के तौर पर कैसे जनता का भला सोच सकता है। वे शुक्रवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत हिसार शहरी क्षेत्र में वोटों की अपील कर रहे थे।
इस दौरान सुशीला भवन कार्यालय पहुंचकर सैन समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने समस्त सैन समाज की तरफ से उन्हें समर्थन देने की घोषणा की। रणजीत सिंह ने उनके समर्थन के लिए आभार जताया और चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदान करने व करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकास को चुनना है। सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षों के शासनकाल में देश के हर क्षेत्र में विकास किया और हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। ऐसे में न केवल हिसार लोकसभा सीट बल्कि पूरे देश के भले की सोचते हुए अपना एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव में जीत के बाद वे सदैव जनता की सेवा में हाजिर रहेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसमर्थन की लहर चल रही है। कांग्रेस व अन्य उम्मीदवारों को जनता मुंह नहीं लगा रही है और भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की जीत निश्चित है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री अशोक सैनी, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव