सोनीपत:बारिश में गिरी बीपीएल मकान की छत, प्रशासन से राहत की मांग
सोनीपत, 18 जून (हि.स.)। सोनीपत जिले के गांव ठरु में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते आजाद का मकान बरसात में गिर गया। बुधवार
को जिला पार्षद संजय बड़वासिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन
से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में
5200 मकानों के लिए राशि स्वीकृत होनी थी, लेकिन अब तक केवल लगभग 3000 मकान ही स्वीकृत
हो पाए हैं। बाकी के 2200 मकानों का सर्वे पंचायत सचिव द्वारा कर लिया गया था, लेकिन
उनकी स्वीकृति अटकी हुई है।
जिला पार्षद बड़वासिया ने कहा कि यदि समय रहते इन परिवारों
को योजना का लाभ मिल जाता तो ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती थीं। उन्होंने आरोप लगाया
कि सरकार और अधिकारी सिर्फ आंकड़ों में गरीबों को उलझाकर बैठ गए हैं।
प्रधानमंत्री
आवास योजना की पहली किस्त जारी हो चुकी है, जिससे कई मकानों की छतें तैयार हैं, लेकिन
दूसरी किस्त न मिलने से निर्माण अधर में लटका है। अब बारिश और गर्मी दोनों की मार झेल
रहे बीपीएल परिवार अधिकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। पार्षद ने प्रशासन
से मांग की है कि दूसरी किस्त की राशि जल्द जारी की जाए और बाकी बचे आवेदनों को भी
स्वीकृति मिले, जिससे गरीबों को वास्तविक राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना