जींद : अंबाला में चालक राजवीर की हत्या के रोष स्वरूप रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम

 


जींद, 15 नवंबर (हि.स.)। अंबाला में चालक राजवीर की हत्या के रोष स्वरूप रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देते हुए चक्का जाम किया। हालांकि बस अड्डा पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। रोडवेज बसें न चल पाने के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार अल सुबह चार बजे से पहले ही रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल शुरू हुई।

रोडवेज जीएम कमलजीत सिंह यूनियन पदाधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे तो कर्मचारियों ने कहा कि उनका यह धरना निजी मांगों को लेकर नहीं है ब्लकि अंबाला के साथी चालक राजवीर के हत्यारों को सजा दिलवाने, परिवार को आर्थिक सहायता देने व उसके बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर है। यूनियन पदाधिकारी सुशील ईक्कस, अनूप लाठर व संदीप रंगा ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी रूट पर जाना चाहता है तो वह उसे नहीं रोकेंगे और वह शांतिपूर्वक तरीके से अपना धरना देंगे। इसके बाद जीएम बस स्टैंड परिसर में चले गए। वहीं बुधवार सुबह चार बजकर 13 मिनट पर किलोमीटर स्कीम वाली चंडीगढ़ के लिए पहली बस रवाना हुई।

इसके बाद चार बजकर 37 मिनट पर बहादुरगढ़ तक, चार बजकर 48 मिनट व पांच बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए बस भेजी गई। वहीं छह बजे के बाद असंध व साढ़े छह बजे पानीपत के लिए प्राइवेट बस चली। सात बजे कैथल के लिए एक रोडवेज बस भेजी गई। जींद डिपो के रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने बताया कि अल सुबह रोडवेज कर्मियों ने हडताल की है। हडताल के बावजूद जींद, नरवाना व सफीदों उपकेंद्र से 17 से 18 बस निकली हैं साथ ही चंडीगढ़ रूट पर भी बस भेजी गई। इसके बाद बहादुरगढ़ व कैथल के भी बस चली है। सुबह सात बजे के बाद कुछ रूटों पर प्राइवेट बस चलने से यात्रियों को राहत मिली। इसमें हांसी, असंध, नरवाना, गोहाना व पानीपत के रूट शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव