(अपडेट) कैथल जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक मलिक की कुर्सी गई, अविश्वास प्रस्ताव पारित

 


कैथल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कैथल के जिला परिषद के चेयरमैन दीपक मलिक की कुर्सी चली गई।उनके खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान का परिणाम साेमवार काे घोषित कर दिया गया। मतदान में 17 पार्षदाें ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वाेट डाला था।

इस साल जून में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जजपा समर्थित चेयरमैन दीपक मलिक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटाने की रणनीति बनाई गई। इसके चलते 12 जुलाई को भाजपा समर्थित 15 पार्षदों ने तत्कालीन डीसी प्रशांत पंवार को अविश्वास का शपथ पत्र दिया। इसके तुरंत बाद ही डीसी ने सभी पार्षदों और चेयरमैन को मतदान के लिए नोटिस भेजा। इसके बाद 19 जुलाई काे अविश्वास प्रस्ताव

पर मतदान हुआ था। इस मतदान में जिला पंचायत के कुल 21 पार्षदों मेें से 17 ने मतदान किया। एक पार्षद निलंबित चल रहा है। चेयरमैन

सहित तीन पार्षदों ने मतदान में भाग नहीं लिया था। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ चेयरमैन दीपक मलिक हाई कोर्ट पहुंच गए।पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने के बाद दीपक को कोई राहत नहीं दी और वोटिंग का रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए थे। हालांकि, कोर्ट ने विधानसभा चुनाव के बीच में रिजल्ट घोषित करने का निर्णय सुनाया था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण जिला प्रशासन ने इसे रोक लिया था।

सोमवार काे प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच जिला सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान की गणना का परिणाम घोषित कर दिया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 17 पार्षदों ने मतदान किया था। इस तरह चेयरमैन दीपक मलिक के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो गया।

चेयरमैन दीपक मलिक जननायक जनता पार्टी समर्थित थे। बाद में दीपक मलिक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। दीपक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वार्ड 1 से पार्षद संजीव ठाकुर, वार्ड 3 से रुमिला ढुल, वार्ड 4 से दिलबाग सिंह, वार्ड 5 से कमलेश रानी, वार्ड 6 से अमरजीत, वार्ड 7 से कमलेश रानी, वार्ड 8 से ममता रानी, वार्ड 9 से देवेंद्र शर्मा, वार्ड 10 से सोनिया रानी, वार्ड 13 से कर्मवीर कौल, वार्ड 14 से पिंकी रानी, वार्ड 15 से मनीष शर्मा फरल, वार्ड 16 रितु कुमारी, वार्ड 18 से मैनेजर कश्यप, वार्ड 19 से बलजीत कौर, वार्ड 20 से सुरजीत कौर और वार्ड 21 से पार्षद बलवान सिंह ने मतदान किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज